Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 19:54

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ्लेटपार्टी का आज उद्घाटन किया। यह वेबसाइट भी लोगों को मित्रों तथा परिजनों से संपर्क में बने रहने का मंच प्रदान करेगी।
इस वेबसाइट का प्रबंधन न्यूयार्क स्थित फ्लेटपार्टी इंक कर रही है और कंपनी का दावा है कि वह नवीनतम प्रौद्योगिकी के जरिए सोशल नेटवर्किंग का अनूठा अनुभव देगी।
थरूर ने इस अवसर पर कहा, सोशल मीडिया राजनेताओं सहित सभी के लिए एक आस्ति तथा फायदा है। फ्लेटपार्टी अच्छा कांसेप्ट है। फ्लेटपार्टी के सीईटो एंटो टॉम ने कहा कि कंपनी आधुनिकतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 19:54