शहला केस : विधायक का पॉलीग्राफ टेस्ट - Zee News हिंदी

शहला केस : विधायक का पॉलीग्राफ टेस्ट

नई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद केस में सीबीआई ने आज यहां मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह का पॉलीग्राफ परीक्षण किया। सिंह ने खुद के बेकसूर होने का दावा किया है।

 

भोपाल के विधायक सिंह पॉलीग्राफ परीक्षण के लिए सुबह 11 बजे के करीब सीबीआई के साथ सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी पहुंचे और वहां करीब तीन घंटे तक रहे। लैबोरेटरी से बाहर निकलते हुए सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वास्तुकार जाहिदा परवेज द्वारा इस मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और वह पूरी तरह निर्दोष हैं।

 

इस बीच, सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सिंह से पीड़िता शहला मसूद और परवेज के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में कई सवाल पूछे गए। साथ ही उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वास्तुकार द्वारा कथित तौर पर रची गई हत्या की साजिश के बारे में उन्हें जानकारी थी। उन्होंने कहा कि इन व्यापक विषयों को कवर करने वाली विस्तृत प्रश्नावली विशेषज्ञों ने तैयार की थी और उसे उनके समक्ष रखा गया था।

 

जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि परवेज के विधायक के साथ कथित तौर पर ‘बेहद करीबी रिश्ते’ थे और उसने मसूद के साथ उनकी नजदीकियों पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा कि उसकी डायरी से अधिकारियों को कई ऐसे मौकों की जानकारी मिली जहां परवेज ने सिंह के लिए अपनी भावना और मसूद के प्रति बढ़ती नाराजगी को उसमें दर्ज किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 17:27

comments powered by Disqus