Last Updated: Friday, March 9, 2012, 13:38
इंदौर : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद के हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई इस बहुचर्चित मामले में भोपाल के भाजपा विधायक ध्रुवनारायण सिंह का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार इंटीरियर डिजाइनर जाहिदा परवेज समेत फारुकी, शाकिब तीन आरोपियों के इस परीक्षण की अदालती मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डा. शुभ्रा सिंह ने शुक्रवार को यहां जांच एजेंसी को सिंह के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी दी।
विधानसभा में भोपाल (मध्य) क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले सिंह आरटीआई कार्यकर्ता के हत्याकांड में जांच के घेरे में हैं। वह भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं। उनके पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी को हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिहाज से अहम माना जा रहा है। शहला हत्याकांड में सीबीआई हालांकि सिंह से पहले ही पूछताछ कर चुकी है और उनके भोपाल स्थित सरकारी बंगले की तलाशी भी ले चुकी है।
मामले की प्रमुख आरोपी जाहिदा, उसकी राजदार सहेली सबा फारुकी और एक अन्य आरोपी साकिब अली 13 मार्च तक सीबीआई हिरासत में हैं। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) ने छह मार्च को जांच एजेंसी को अनुमति दी थी कि वह तीनों आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 19:08