शहला मर्डर: MLA के ऑफिस की तलाशी - Zee News हिंदी

शहला मर्डर: MLA के ऑफिस की तलाशी



भोपाल : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्या मामले में भाजपा विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह से शनिवार देर रात तक लगभग छह घंटे की पूछताछ के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का जांच दल रविवार शाम यहां सिंह के 45 बंगला स्थित कार्यालय पहुंचा और वहां तलाशी का काम शुरू किया।

 

सूत्रों के अनुसार सीबीआई का दल रविवार शाम भाजपा विधायक के कार्यालय पहुंचा और उसके बाद स्वयं सिंह ने भी पिछले हिस्से से परिसर में प्रवेश लिया और सीधे कार्यालय में चले गए।

 

जांच दल ने कार्यालय के मुख्य हिस्से सहित उस भाग की भी तलाशी ली, जहां सिंह अक्सर लोगों से मेल-मुलाकात करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 00:21

comments powered by Disqus