Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 19:25

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने विपक्षी पार्टियों से राजनीति से ऊपर उठने की बुधवार को अपील की और कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा भारतीय जवानों की हत्या को लेकर रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी और रक्षा मंत्रालय के बीच खाई पैदा न की जाए।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रक्षा मंत्री और रक्षा मंत्रालय के बीच मतभेद पैदा किया जा रहा है। मैं समझता हूं कि रक्षा मंत्री ने अपने जुटाए तथ्यों के आधार पर संपूर्ण स्थिति पेश करने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भारतीय सेना के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल है, तब हम दलबंदी और राजनीति करने में जुटे हैं। तिवारी ने कहा कि भारत की विदेश नीति निरंतरता की एक कवायद है।
तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि हमें राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठने की जरूरत है। मैं समझता हूं कि इसका हम सभी को लाभ मिलेगा। हम सेना और देश के मनोबल से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर बहस कर सकेंगे। यह शालीन तरीका होगा। ऐसे सवालों पर दलबंदी और राजनीति से ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए।
तिवारी, भारतीय जनता पार्टी की उस मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें उसने रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी से मांग की है कि उन्हें मंगलवार के अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। मंगलवार को रक्षा मंत्री ने संसद में कहा था कि 20 सशस्त्र आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में कुछ लोगों ने हमला कर भारतीय जवानों की हत्या कर दी।
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की सीमा कार्रवाई दल, भारतीय जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 19:25