Last Updated: Friday, January 18, 2013, 18:49

सीधी (मप्र) : सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह आज जिले के डढ़िया गांव पहुंचे और लगभग दो घंटे का समय शहीद लांसनायक सुधाकर सिंह बघेल के परिवार के साथ बिताया। बघेल जम्मू-कश्मीर में गत 8 जनवरी को नियंत्रण रेखा पर पाक सेना के हमले में शहीद हो गए थे।
शहीद सैनिक के परिवार को सांत्वना देने के बाद जनरल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं यहां बहादुर सैनिक सुधाकर सिंह बघेल की शहादत को सलाम करने आया हूं।’ वह अपने साथ शहीद सुधाकर के बड़े भाई सत्येन्द्र सिंह के लिए स्थानीय जेपी सीमेंट फैक्ट्री में नियुक्ति का पत्र लेकर आए थे। सत्येन्द्र के लिए इस नौकरी का प्रबंध सेना द्वारा किया गया है।
सेना प्रमुख ने शहीद सुधाकर की पत्नी दुर्गा सिंह से कहा कि उनके पति बहादुर थे और उनकी इच्छा है कि उनका पुत्र भी बड़ा होकर सेना के जरिए देश की सेवा करे। उन्होंने शहीद की पत्नी से कहा कि उन्हें कभी भी कोई समस्या हो, वह उनसे किसी भी समय सीधे बात कर सकती हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वह किसी राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना को पूरी मुस्तैदी से तैनात किया गया है, वह उससे संतुष्ट हैं।’ शहीद लांसनायक सुधाकर सिंह के परिवार को अब तक लगभग 65 लाख रुपए की मदद दी जा चुकी है। सेना द्वारा 44 लाख रुपए, रक्षा राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा पांच लाख रुपए तथा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 15 लाख रुपए शामिल हैं।
राज्य सरकार ने शहीद की पत्नी दुर्गा के लिए शासकीय नौकरी एवं परिवार के लिए उसी गांव में एक भूखण्ड तथा शहीद सुधाकर की याद में गांव में ही एक स्मारक बनाने की घोषणा की है। सेना प्रमुख जनरल सिंह ने कहा कि शहीद सुधाकर के नाम पर सीधी जिले में सेना की तरफ से इस साल जुलाई में एक भर्ती रैली का आयोजन भी किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 18:14