Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 18:48
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय सीमा में घुसकर पाकिस्तान के सैनिकों ने बीते 8 जनवरी को दो भारतीय जवानों की हत्या कर दी थी। उन्होंने लांस नायक हेमराज का सिर भी काट दिया था और उसे अपने साथ ले गए थे। पाकिस्तान हालांकि इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार कर रहा है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेमराज का सिर काटने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अनवर खान को आईएसआई और पाकिस्तान सेना ने पांच लाख रूपए का इनाम दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अनवर खान 1996 में भारतीय सेना के कैप्टन का धोखे से सिर काटने की घटना में भी शामिल था। आईबी और रॉ के साथ मिलिट्री इंटेलीजेंस की गोपनीय जानकारी से यह खुलासा हुआ है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आईएसआई की टाटापानी यूनिट के सूबेदार जब्बार खान ने पाक सेना की मुजाहिद रेजीमेंट के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
पाक सरकार और आईएसआई के अधिकारियों ने आतंकी संगठनों और उनके स्थानीय प्रशिक्षुओं
के साथ यह योजना बनाई थी। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 15 आतंकी
शामिल थे। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि भारत की सीमा से जुड़े पाकिस्तानी इलाकों
के युवकों की पाक सेना में भर्ती की जा रही है। इसके अलावा आतंकी संगठनों से जुड़े युवाओं का
भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्हें सीमा पर सुरंग बिछाने के लिए पांच हजार रुपए, भारतीय सैनिकों को गोली से मारने पर 10 हजार रूपए और सिर कलम करने पर पांच लाख रुपए का इनाम भी दिया जा रहा है।
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 10:27