शहीद हेमराज का सिर वापस लाने के लिए कोशिश जारी: सेना प्रमुख

शहीद हेमराज का सिर वापस लाने के लिए कोशिश जारी: सेना प्रमुख

शहीद हेमराज का सिर वापस लाने के लिए कोशिश जारी: सेना प्रमुखज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/मथुरा : सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने बुधवार को शहीद सैनिक हेमराज के परिवार से मथुरा के नजदीक स्थित उनके गांव में जाकर मिले। शहीद के गांव शेरनगर में पहुंचने के बाद आर्मी चीफ ने सबसे पहले शहीद हेमराज को श्रद्धांजलि दी और बाद उनके परिवारवालों से बातचीत की।

हेमराज के परिजनों से मुलाकात के बाद आर्मी चीफ ने कहा कि पाक की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के आरोप गलत हैं। हमने कभी एलओसी क्रास नहीं की। उन्‍होंने यह भी कहा कि शहीद हेमराज का सिर वापस लाने के लिए बातचीत जारी है। हम शेरनगर गांव का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि हेमराज के परिवार का पूरा ख्याल रखा जाएगा और उन्हें पूरा हक दिलाया जाएगा। पत्नी सुरजीत कौर के साथ मथुरा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर हेमराज के गांव-शेरनगर पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल सिंह ने कहा कि मैं हेमराज के परिवार को बताने आया हूं कि वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं। सेना और पूरा देश उनके सपूत की कुर्बानी की कद्र करता है और हमेशा करता रहेगा।

जनरल सिंह ने कहा कि मेरा पूरा आश्वासन है कि शहीद हेमराज के परिवार की ओर से जो भी मांग होगी, उसे सेना पूरा करेगी। परिजनों को उनका पूरा हक दिलाया जाएगा। सेना प्रमुख करीब 20 मिनट तक वहां रुके। उन्होंने कहा कि परिजनों की कुछ मांगों और गांव के विकास को लेकर वह केंद्र तथा राज्य सरकार से बातचीत करेंगे।

परिजनों ने गांव में हेमराज की मूर्ति स्थापित करने की मांग भी की है। साथ ही वे पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना अपना काम कर रही है। जनरल सिंह ने पाकिस्तान के इस दावे से इनकार किया कि भारतीय सेना के हमले में उसके एक सैनिक की मौत हो गई। सेना प्रमुख ने कहा कि यदि पाकिस्तान का कोई सैनिक मारा भी गया होगा तो वह जवाबी कार्रवाई में मारा गया होगा। भारतीय सैनिक एलओसी पार नहीं करते।

उन्होंने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते दो दशक पीछे चले गए हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।

गौर हो कि हेमराज के परिवार वाले बीते एक सप्‍ताह से यही मांग कर रहे थे कि उन्‍हें सिर वापस चाहिए तभी वह अनशन तोड़ेंगे। गौर हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरों और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के आश्वासन के बाद शहीद जवान हेमराज के परिजनों ने मंगलवार को छह दिन बाद अपना अनशन खत्म कर दिया। बिक्रम सिंह ने भी आश्वासन दिया कि हेमराज का कटा सिर वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

इससे पहले, सेना प्रमुख के शहीद के गांव पहुंचने से पहले वहां लोगों का भारी जमावड़ा था। शहीद के घर के आसपास का ग्रामीण, सैनिक और पुलिसवाले काफी तादाद में थे।

गौरतलब है कि पुंछ में नियंत्रण रेखा पर 8 जनवरी को पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में भारतीय सेना के दो जवान लांस नायक हेमराज और सुधाकर सिंह शहीद हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिक शहीद हेमराज का सिर अपने साथ ही ले गए थे।

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 13:31

comments powered by Disqus