शहीद हेमराज के घर आज जाएंगे सेना अध्‍यक्ष

शहीद हेमराज के घर आज जाएंगे सेना अध्‍यक्ष

शहीद हेमराज के घर आज जाएंगे सेना अध्‍यक्ष नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह बुधवार को दिवंगत लांस नायक हेमराज के घर जाएंगे। जिनका सिर पाकिस्तानी सेना के सैनिक पिछले हफ्ते काट कर ले गए थे।

थलसेना के अधिकारियों ने बताया कि जनरल सिंह आज सुबह हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा के खरार रिपीट खरार स्थित उनके घर जाएंगे। जनरल सिंह ने मंगलवार को कहा था कि वह हेमराज के घर जाएंगे।

गौरतलब है कि दिवंगत हेमराज के परिवार ने उनका सिर पाकिस्तान से वापस लाने की मांग पर छह दिनों का अनशन किया था। हेमराज की पत्नी और मां ने अनशन तोड़ने से इनकार करते हुए कहा था कि थलसेना प्रमुख को उनके घर आकर उनके सिर को वापस लाने का आश्वासन देना होगा।

गौर हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरों और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के आश्वासन के बाद शहीद जवान हेमराज के परिजनों ने मंगलवार को छह दिन बाद अपना अनशन खत्म कर दिया। बिक्रम सिंह ने भी आश्वासन दिया कि हेमराज का कटा सिर वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

अखिलेश ने मंगलवार शाम हेमराज की पत्नी धरमवती, मां मीना देवी और चचेरे भाई नरेंद्र को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और परिवार तथा गांव के विकास के लिए हर तरह की मदद का प्रस्ताव दिया। रक्षा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शहीद जवान के परिवार से मुलाकात की और घोषणा की कि सरकार पीड़ित परिवार को 46 लाख रुपये देगी। उन्होंने कहा कि हम अन्य मंत्रालयों से भी बात कर रहे हैं ताकि परिवार को एक पेट्रोल पंप दिया जा सके। अखिलेश ने गांव की सड़क के विकास और परिवार को पेट्रोल पंप आवंटित करने का मुद्दा केंद्र के सामने उठाने सहित पीड़ित परिजनों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने का वादा किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 09:30

comments powered by Disqus