Last Updated: Monday, January 14, 2013, 17:56
मथुरा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित पार्टी के कई नेताओं ने, पाकिस्तानी सेना के हमले में नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए हेमराज के परिजनों से सोमवार को मथुरा जिले के शेरनगर में मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया।
शहीद हेमराज के घर पहुंचने वालों में गडकरी के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी थे।
इस मौके पर गडकरी ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाना चाहिए। पाकिस्तान की इस तरह की करतूत बर्दाश्त के लायक नहीं है।
गडकरी ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार जिस तरह से बात कर रही है, उससे यहां के लोगों का गुस्सा और बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा,‘हम सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि वह इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ रखे। इस तरह की घटना के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 17:56