Last Updated: Tuesday, August 30, 2011, 08:07
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण की सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बातचीत वाली सीडी असली है.पुलिस ने तीन लैब में सीडी की जांच कराई थी. इनमें से दो लैब ने सीडी को असली बताया है. दिल्ली पुलिस ने सीडी को जांच के लिए सीएफएसएल और सीईआरटी लैब में भेजा था. इन दोनों लैब ने सीडी को सही बताया है, वहीं चंडीगढ़ की लैब ने सीडी को नकली बताया है.सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता शांति भूषण के सीडी में हेरफेर करने संबंधी आरोप की जांच करने के बाद जल्द क्लोजर रिपोर्ट दायर करेंगे. गौरतलब है कि अप्रैल में भारतीय दंड संहिता की धारा 469 के तहत (प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के लिए फर्जी काम करना) एक मामला दर्ज किया गया था.सूत्रों ने बताया कि अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि टेप की गई आवाज उनकी है और इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है. इस सीडी को अप्रैल में अन्ना हजारे द्वारा सशक्त लोकपाल लाने के लिए अनशन करने के बाद मीडिया में जारी किया गया था. अनशन के बाद भूषण को लोकपाल मसौदा तैयार करने के लिए बनाई गई मसौदा समिति का सहअध्यक्ष बनाया गया था.
First Published: Tuesday, August 30, 2011, 13:38