Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 12:50
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव ने केंद्र की मनमोहन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन मांगें मानो वरना महाक्रांति होगी।
भ्रष्टाचार, कालाधन और व्यवस्था परिवर्तन को लेकर तीन दिन के सांकेतिक अनशन पर बैठे बाबा रामदेव के सरकार के खिलाफ तेवर शनिवार को और भी तीखे हो गए। रामदेव ने 15 अगस्त के अवसर पर ईमानदार हाथों से तिरंगा फहराए जाने की बात कहते हुए सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुरे हाथों से तिरंगा फहराया जाना अपमानजनक है।
रामलीला मैदान में अनशन स्थल पर रामदेव ने कहा, `तिरंगा लहराने वाला है लेकिन वो तिरंगा जब ईमानदार हाथों से लहराया जाता है तो भारत का सम्मान बढ़ता लेकिन वही तिरंगा जब बुरे हाथों में चला जाता है तो देश का अपमान होता है।` बाबा ने साफ कहा कि सरकार देश की तीन मांगें मानती है तो ठीक वरना देश महाक्रांति करने को मजबूर होगी। रामदेव ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 11 अगस्त तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वह 15 अगस्त को सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। इतना ही नहीं, 12 अगस्त से 14 अगस्त तक फिर से वे अनशन पर चले जाएंगे।
भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में योग गुरु बाबा रामदेव का सांकेतिक अनशन आज खत्म हो जाएगा। हालांकि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने को लेकर सरकार को चेतावनी देने के बाद रामदेव ने ऐलान किया है कि किसी निर्णायक फैसले तक वह मैदान से नहीं हटेंगे। शुक्रवार को बाबा ने एक बार फिर लोकपाल और सिटीजन चार्टर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग विचाराधीन सरकारी लोकपाल बिल के लिए नहीं बल्कि मजबूत लोकपाल बिल के लिए है। बाबा ने कहा कि अगर सीबीआई को स्वतंत्र एजेंसी बना दिया जाए तो राजनीति स्वच्छ हो सकती है।
First Published: Saturday, August 11, 2012, 12:50