`शारीरिक तौर पर अक्षम 50 फीसदी लोग हैं शिक्षित`

`शारीरिक तौर पर अक्षम 50 फीसदी लोग हैं शिक्षित`

नई दिल्‍ली : देश में शारीरिक तौर पर अक्षम करीब 50 फीसदी लोग शिक्षित हैं और शैक्षणिक संस्‍थानों में जा रहे हैं। ये बातें सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता मंत्री ने गुरुवार को राज्‍यसभा में कही।

उन्‍होंने कहा कि 2001 की जनगणना के अनुसार, इस देश में कुल 21.9 मिलियन लोग शारीरिक तौर पर अक्षम हैं। इनमें से 10.8 मिलियन (करीब 50%) लोग शिक्षित पाए गए हैं। 6.5 मिलियन अक्षम लोग 5-19 आयु वर्ग के हैं। इनमें से करीब 50 फीसदी लोग (3.3 मिलियन) शैक्षणिक संस्‍थानों में जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने सदन में यह भी कहा कि साल 2011-12 में 410.09 लाख रुपये डिस्ट्रिक्‍ट डिसेबलिटी रिहेबिलीटेशन सेंटर (डीडीआरसी) को दिए गए। डीडीआरसी का संचालन केंद्र सरकार करती है, जिसके तहत अक्षम लोगों को काफी निचले स्‍तर से जरूरी सेवा मुहैया करवाई जाती है।

First Published: Friday, August 10, 2012, 00:25

comments powered by Disqus