Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 05:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख खान के साथ मारपीट विवाद के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि राजीव शुक्ला के रहते हुए ऐसा होना दुख की बात है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं मान सकता की शाहरूख खान ने शराब पी होगी लेकिन फिर भी ऐसा हुआ है तो यह बड़े शर्म की बात है।
कीर्ति आजाद ने कहा कि बीसीसीआई के लिए इस प्रकार की घटना का होना शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से क्रिकेट और देश दोनों शर्मसार होते हैं। हालांकि इस मसले पर राजीव शुक्ला ने कहा है कि शाहरूख पर वानखेड़े स्टेडियम में पाबंदी का अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबका पक्ष जानने के बाद ही इसपर कोई फैसला किया जाएगा।
गौरतलब है कि शाहरूख पर मैच के बाद मारपीट का आरोप है। एमसीए अधिकारियों के मुताबिक केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद शाहरुख ने शराब पी ली। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करने से रोकना चाहा तो शाहरुख ने बदतमीजी की। एमसीए अधिकारियों ने इस बाबत मरीन ड्राइव थाने में शिकायत दर्ज कर शाहरुख को जीवनभर के लिए स्टेडियम में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया।
First Published: Thursday, May 17, 2012, 10:58