शिंदे का बयान गलत नहीं : नारायणसामी

शिंदे का बयान गलत नहीं : नारायणसामी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी.नारायणसामी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने `हिंदू आतंकवाद` पर जो बयान दिया उसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विरोध प्रदर्शन अनुचित है।


नारायणसामी ने संवाददाताओं से कहा कि जो लोग मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार हुए वे हिंदू कट्टरपंथी संगठनों के सदस्य हैं और गृह मंत्री ने उसी संदर्भ में यह बात कही थी। उनके बयान के किसी भी हिस्से में मुझे कोई आपत्तिजनक बात नहीं लगी।"

उन्होंने कहा, "आतंकवाद आतंकवाद है, उसका सम्बंध चाहे हिंदू कट्टरपंथ से हो या मुस्लिम कट्टरपंथ से, यह निंदनीय है।"

भाजपा शिंदे को गृह मंत्री केपद से हटाने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रही है। नारायणसामी ने कहा, "हमारा देश एक धर्मपिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सरकार धर्मनिरपेक्ष है। हम सभी धर्मो के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और गृह मंत्री ने जो कहा उसका आशय यह है कि हमें देश के किसी हिस्से में आतंकवाद को पनपने नहीं देना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि भाजपा का देशव्यापी प्रदर्शन `अनुचित` और `अनावश्यक` है।

गौरतलब है कि शिंदे ने गत रविवार को कहा था, "भाजपा हो या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), उनके शिविरों में हिंदू आतंकवाद को प्रशिक्षण दिया जाता है।" कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि गृह मंत्री से बोलते समय चूक हुई और कांग्रेस आतंकवाद को किसी धर्म से जोड़ने में यकीन नहीं रखती। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 18:30

comments powered by Disqus