Last Updated: Friday, August 9, 2013, 15:51

मुम्बई : गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे का फेफड़े से संबंधित समस्या के कारण मुम्बई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया और उन्हें तीन दिन के भीतर छुट्टी मिल सकती है।
शिन्दे की पुत्री एवं सोलापुर से कांग्रेस विधायक प्रणीति शिन्दे ने यहां बताया, ‘उनकी हालत पूरी तरह ठीक है और तीन दिन में छुट्टी मिल जाएगी।’ शिन्दे (72) का चार अगस्त को मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था।
फेफड़े में हुई छोटी सी वृद्धि के चलते उनका ऑपरेशन किया गया। उम्मीद है कि शिन्दे अपनी सामान्य गतिविधियां जल्द शुरू करेंगे क्योंकि यह छोटा सा ऑपरेशन था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 15:51