शिंदे के खिलाफ बीजेपी का आज विरोध-मार्च-Nation BJP leaders to march against Shinde over saffron terror remarks

शिंदे के खिलाफ बीजेपी का आज विरोध-मार्च

शिंदे के खिलाफ बीजेपी का आज विरोध-मार्चज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शंदे के खिलाफ विरोध-मार्च निकालेगी। आज उनके घर तक विरोध प्रदर्शन का जुलूस बीजेपी निकालेगी।

हिन्दू आतंकवाद संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोधी उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृहमंत्री माफी नहीं मांगते।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा भगवा आतंकवाद पर दिए गए बयान के लिए संसद में उन्हें घेरा जाएगा तथा उन पर माफी मांगने का दबाव बनाया जाएगा। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को भगवा आतंकवाद से जोड़ने के शिंदे के बयान पर उन्हें घेरने का फैसला लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पार्टी नेताओं की हुई बैठक में किया गया।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले कहा कि हम मामले को संसद में उठाएंगे। शिंदे लोकसभा के नेता है, क्या उन्हें लगता है कि हम आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग बेहद जोरदार है, उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी।

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 09:31

comments powered by Disqus