शिंदे के बयान पर हमलावर हुई भाजपा, मांगा इस्तीफा, BJP seeks Shinde’s removal, RSS says he`s `darling` of terrorists

शिंदे के बयान पर हमलावर हुई भाजपा, मांगा इस्तीफा

शिंदे के बयान पर हमलावर हुई भाजपा, मांगा इस्तीफानई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर ‘हिंदू आतंकवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाने के एक दिन बाद सोमवार को संघ परिवार और केंद्र सरकार के बीच ठन गई। इस मुद्दे पर भाजपा ने जहां शिंदे को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग की वहीं आरएसएस ने उन्हें ‘असल आतंकवादियों का चहेता’ करार दिया।

सरकार ने यह कहते हुए पलटवार किया कि भाजपा की प्रतिक्रिया से उसके ‘कसूर’ का पता चलता है और वह अपनी पार्टी के अंदर मची रार से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। शिंदे को ‘लाइटवेट’ गृह मंत्री करार देते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने उनके आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बिना शर्त माफी की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा हिंदुओं और भारत की भगवा परंपराओं का बार-बार अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा ने कभी भी धर्म को आतंक के साथ नहीं जोड़ा है क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म ही नहीं होता।’

प्रसाद ने कहा कि शिंदे के बयान के खिलाफ भाजपा 24 जनवरी को देश भर में प्रदर्शन करेगी।

वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा,‘शिंदे ने जो कहा वह उन्हें साबित भी करना होगा वरना या तो वह अपना बयान वापस लें या फिर माफी मांगें।’ जेटली ने कांग्रेस पर आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिंदे की ओर से रविवार को दिए गए विवादित बयान पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा ने उन्हें ‘बधाई’ दी जिसके बाद आरएसएस ने उन्हें ‘असल आतंकवादियों का चहेता’ करार दिया है।

आरएसएस प्रवक्ता राम माधव ने शिंदे के ‘असंवेदनशील’ बयान को ‘अक्षम्य’ करार देते हुए कहा कि इससे मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस बम धमाकों के मामलों की जांच प्रभावित हो सकती है। माधव ने शिंदे पर आरोप लगाया कि वह देश में हुए आतंकवादी वारदात का राजनीतिकरण और सांप्रदायिकरण कर रहे हैं।

शिंदे का बचाव करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ ने कहा कि भाजपा इसलिए अपनी भड़ास निकाल रही है क्योंकि वह अपनी पार्टी में मची रार से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।

कांग्रेस महासचिव और आरएसएस पर हमला बोलने का मौका कभी न चूकने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी शिंदे का बचाव किया। दिग्विजय ने कहा कि वह जो बात कई साल से कहते आ रहे थे, आरएसएस और भाजपा के बारे में गृह मंत्री के बयान से वह साबित हो गया है।

रवि शंकर प्रसाद ने कहा,‘वह (शिंदे) एक लाइटवेट गृह मंत्री हैं और हल्की-फुल्की बातें करना उनकी आदत में शुमार है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। मैं इसकी पुरजोर निंदा करता हूं। यह लाइटवेट गृह मंत्री का एक दुर्भावनापूर्ण, बेबुनियाद बयान है जिन्हें यह नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं।’

भाजपा ने यह भी कहा कि गृह मंत्री के विवादित बयान से पाकिस्तान को इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने में मदद मिलेगी क्योंकि वह हमेशा से इस बात से इंकार करता रहा है कि उसकी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

विपक्षी पार्टी ने कहा कि शिंदे के बयान का संसद में विपक्ष और सरकार के बीच रिश्तों पर बुरा असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि शिंदे लोकसभा में सदन के नेता है।

इससे पहले, राम माधव ने ट्वीट किया था,‘आज जमात-उद-दावा वगैरह ने शिंदे को बधाई दी है। अब वह असल आतंकवादियों के चहेते बन गए हैं। ऐसे बयान देकर शिंदे हमारे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। मुझे बताया गया है कि अब तो लश्कर-ए-तैयबा ने भी उनके बयान का स्वागत किया है।’

गौरतलब है कि रविवार को भाजपा और आरएसएस पर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर संचालित करने और ‘हिंदू आतंकवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर शिंदे ने विवाद पैदा कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 23:39

comments powered by Disqus