शिंदे ने बेंगलुरू विस्फोट की जांच के आदेश दिए

शिंदे ने बेंगलुरू विस्फोट की जांच के आदेश दिए

शिंदे ने बेंगलुरू विस्फोट की जांच के आदेश दिएकोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बेंगलुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर के बाहर हुए विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। गृह सचिव इस मामले को देखेंगे।

ज्ञात हो कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भाजपा के दफ्तर के बाहर बुधवार सुबह हुए विस्फोट में 16 लोग घायल हो गए है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 16:34

comments powered by Disqus