Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 21:43

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और उन्हें अपने राज्य की समस्याओं से अवगत कराया। शिंदे बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार की नुमाइंदगी वाले इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करने आए थे। उन्होंने बैठक को सफल बताया।
बैठक के बाद शिंदे ने कहा कि बीमार होने के बावजूद ममता ने बैठक में हिस्सा लिया और मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। उन्होंने सही तरीके से राज्य की समस्याओं को रखा। शिंदे ने कहा, "बैठक बेहतर रही। पड़ोसी राज्यों की समस्याओं पर विचार हुआ। नई दिल्ली में छात्रों की धक्का-मुक्की के बाद बीमार हुईं ममता को 10 अप्रैल को यहां के एक नर्सिग होम में भर्ती होना पड़ा था। 13 अप्रैल को उन्हें नर्सिग होम से छुट्टी मिली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 21:43