Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 00:01

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी सैयद जबीउददीन उर्फ अबू जुन्दाल ने स्वीकार किया है कि मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में उसकी सक्रिय भूमिका थी और उसने आतंकवादी मास्टरमाइंड जखीउर रहमान लखवी के साथ मिलकर काम किया था ।
पूछताछ के दौरान जुन्दाल ने देश के अब तक के सबसे बडे आतंकवादी हमले में भूमिका स्वीकारते हुए कहा कि वह कराची स्थित लश्कर के नियंत्रण कक्ष में मौजूद था और वह हमला करने वाले दसों आतंकवादियों को निर्देश दे रहा था ।
जुन्दाल ने पूछताछ के दौरान एक विशेष नाम लिया है और मुंबई हमले को अंजाम देने में विशेष लक्ष्य का जिक्र किया है। पूछताछ करने वाले अधिकारियों को संदेह है कि जिस व्यक्ति का वह नाम ले रहा है वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का है और मुंबई आतंकी हमला करने में काफी नजदीकी से शामिल रहा है ।
महाराष्ट्र के बीड जिले का रहने वला जुन्दाल 26 नवंबर 2008 के बाद कुछ समय पाकिस्तान में रहा और फिर वहां से सउदी अरब के लिए रवाना हो गया जहां वह शिक्षक के रूप में काम कर रहा था ।
सूत्रों ने बताया कि जुन्दाल की आवाज के नमूने उन लोगों से मिलान के लिए भेजे जा रहे हैं, जिनकी बातचीत सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के दौरान रिकार्ड की थी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा भी पूछताछ के लिए जुन्दाल को हिरासत में लेने की संभावना है ।
सूत्रों ने बताया कि विदेशी खुफिया एजेंसियों ने जुन्दाल का पता लगाने में मदद की जो दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के कई आतंकी हमलों से जुडे मामलों में वांछित था । जुन्दाल को सउदी अरब से यहां पहुंचने पर 21 जून को दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर गिरफ्तार किया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 00:01