शिरडी में बहुमंजिला साईं आश्रम - Zee News हिंदी

शिरडी में बहुमंजिला साईं आश्रम

नई दिल्ली : शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि अगले महीने संबंधित न्यास एक बार में 15000 से अधिक लोगों को ठहराने की क्षमता वाला एक बहुमंजिला आश्रम खोलने जा रहा है।

 

श्री साईंबाबा संस्थान न्यास ने चेन्नई के शिरडी साईं न्यास के साथ मिलकर 125 करोड़ रुपए की लागत से साईं आश्रम का निर्माण कराया है। इसमें 1500 से अधिक कमरे हैं और करीब 200 हॉल हैं। वरिष्ठ न्यासी अशोक खाम्बकर ने कहा, ‘25 एकड़ जमीन पर बना यह आश्रम अगले महीने श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। हर दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शिरडी आते हैं और उनमें से ज्यादातर वहां ठहरना चाहते हैं। यह केंद्र उनके लिए बड़ी मदद होगा।’ उन्होंने बताया कि आश्रम में 1536 कमरे और 192 बड़े हॉल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 15:41

comments powered by Disqus