Last Updated: Monday, June 3, 2013, 15:08
ज़ी मीडिया ब्यूरो हैदराबाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना करने वाले बयान पर पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह ने सफाई दी है।
राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में कहा कि आडवाणी के बयान को गलत समझा गया है। राजनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि नरेंद्र मोदी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नेता आडवाणी ने शिवराज सिंह की तारीफ नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने के लिए नहीं की है।
गौरतलब है कि पार्टी में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी का नाम आगे चल रहा है। तमाम पार्टी कार्यकर्ता उन्हें पीएम पोस्ट का प्रमुख दावेदार मानते हैं। जबकि दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की बदौलत तमाम पार्टी नेता उनका नाम आगे बढ़ा रहे हैं।
यह सारा विवाद उस मसले पर खड़ा हुआ है जिसमें लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ गुजरात को उत्कृष्ट बना दिया जबकि शिवराज सिंह चौहान ने बीमारू राज्य मध्य प्रदेश को स्वस्थ कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मसले पर सफाई दी है।
First Published: Monday, June 3, 2013, 15:08