Last Updated: Friday, February 15, 2013, 10:43
मुंबई : शिवसेना नेता दत्ता नलावड़े का लंबी बीमारी के बाद आज यहां निधन हो गया । यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता नीलम गोरहे ने दी ।
नलावड़े ने आज रात डेढ़ बजे जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली । वह कुछ समय से सांस की बीमारी की समस्या से पीड़ित थे । उनके परिवार में तीन बेटियां हैं ।
गोरहे ने कहा कि अंतिम संस्कार वर्ली में अपराह्न तीन बजे किया जाएगा । शिवसेना-भाजपा के शासनकाल में नलावड़े महाराष्ट्र विधानसभा में 1995 से 1999 के बीच विधानसभा अध्यक्ष थे । वह चार बार विधायक रहे और 1986 में एक वर्ष के लिए मुंबई के मेयर रहे । (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 10:43