Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 15:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : जनता दल यूनाइटेड के बाद राजग के एक और घटक शिवसेना ने बुधवार को भाजपा के लिए यह कहकर मुश्किल खड़ी कर दी है कि अगले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, भाजपा घोषित करे।
प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे पर भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने को कहते हुए पार्टी मुखपत्र ‘सामाना’ के एक संपादकीय में कहा गया है, ‘काफी भ्रम की स्थिति है। कई लोग उम्मीदवार हैं।’ शिवसेना ने कहा, ‘प्रधानमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे पर राजग के भीतर तकरार है। राजनाथ सिंह, एलके आडवाणी और सुषमा स्वराज को इस पर बयान देना चाहिए और जल्द से जल्द राजग की बैठक बुलाकर भ्रम की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।’ मोदी पर संपादकीय में कहा गया है कि साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड की प्रतिक्रिया में गोधरा दंगा हुआ।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का उल्लेख करते हुए सामना के संपादकीय में कहा गया है कि अगर भाजपा यह सोचती है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर पार्टी पांच से 10 सीटें अधिक जीत सकती है तो इसके एवज में पार्टी को राजग के पुराने सहयोगी के रूप में कम से कम 25 सीटें गंवानी पड़ सकती है। शिवसेना ने दबाव बनाते हुए संपादकीय में साफ कहा है कि भाजपा अगर मुद्दे को सुलझाना चाहती है तो भाजपा राजग की बैठक बुलाकर पीएम के उम्मीदवार की घोषणा करे।
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 10:41