शीर्ष पदों पर रहने वाले संदेह से दूर रहें: भाजपा

शीर्ष पदों पर रहने वाले संदेह से दूर रहें: भाजपा


नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन में आरोप साबित होने पर सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर भाजपा ने कहा कि शीर्ष पदों पर रहने वालों को संदेह के दायरे से दूर रहना चाहिए।
उधर, टीम अन्ना ने अपने आरोपों पर प्रधानमंत्री से बिंदुवार आधार पर जवाब देने को कहा है और इसे पूरी तरह से खारिज नहीं करने को कहा है। भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताव रूडी ने कहा कि शीर्ष पदों पर रहने वालों को संदेह के दायरे से दूर होना चाहिए और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी हम यही अपेक्षा करते हैं।

रूडी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिरकार प्रधानमंत्री ने कुछ तो कहा। टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिंदुवार आधार पर आरोपों का जवाब देना चाहिए। एक और टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये आरोप सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नहीं लगाए हैं, बल्कि यह कैग रिपोटरें का हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:07

comments powered by Disqus