Last Updated: Monday, October 22, 2012, 16:38
ज़ी न्यूज ब्यूरो/
एजेंसीनई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की ओर से उन्हें `अपमानित` करने के लिए भेजे गए नोटिस पर सोमवार को कहा कि वह इससे डरते नहीं हैं। बीएसईएस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए केजरीवाल ने कहा, आप मुझे चाहे जितने नोटस भेजें, मैं डरने वाला नहीं हूं।
केजरीवाल ने कहा कि वह नहीं, बल्कि शीला के काम ही उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हां, हम उन्हें अपमानित कर रहे हैं, वास्तव में नहीं.. यह उनके काम हैं, जिसकी वजह से वह अपमानित हो रही हैं।
उन्होंने कहा, जब तक आप (शीला) तथा आपकी सरकार लोगों के हितों के खिलाफ काम करना जारी रखेंगी तब तक हम लोग आपको इसी तरह अपमानित करते रहेंगे।
बिजली व पानी के शुल्क में वृद्धि की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली सरकार तथा बिजली वितरण कम्पनियों के बीच सांठगाठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसा निजी कम्पनियों को अधिक मुनाफा कमाने का अवसर देने के लिए किया जा रहा है।
इसके पहले, शीला दीक्षित ने केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा। नोटिस में कहा गया है कि अरविंद ने शीला दीक्षित के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों केजरीवाल ने शीला दीक्षित को बिजली कंपनियों का दलाल कहा था। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
First Published: Monday, October 22, 2012, 16:38