शीला दीक्षित ने केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस

शीला दीक्षित ने केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस

शीला दीक्षित ने केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है अरविंद ने शीला दीक्षित के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने इस नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शीला चाहे जितने नोटिस भेज लें, वे आगे भी उनके मान का हानि करता रहूंगा।

शीला के नोटिस पर केजरीवाल ने कहा कि शीला जी आपकी मानहानि हम नहीं कर रहे आपके कुकर्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा संविधान लिखा गया था तभी हमें शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार दिया गया था।

उन्होंने कहा कि हमने 15 अक्टूबर को यह कहा था कि हम यहां शांतिपूर्वक विरोध करेंगे। तब हमें सारी इजाजत थी लेकिन कल हमारे पास फोन आता है कि हम स्टेज नहीं लगा सकते। टैंट नहीं लगा सकते और आज सुबह कहा गया कि माइक भी नहीं लगा सकते। फिर इसका क्या मतलब है?

गौरतलब है कि पिछले दिनों केजरीवाल ने शीला दीक्षित को बिजली कंपनियों का दलाल कहा था। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

First Published: Monday, October 22, 2012, 15:14

comments powered by Disqus