Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 11:59
इंदौर/नई दिल्ली : विशेष सीबीआई अदालत ने आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता वास्तुकार जाहिदा परवेज की करीबी मित्र सबा फारुकी को 6 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। सबा को विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उसे तीन दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है।
सबा को शुक्रवार को भोपाल में गिरफ्तार किया गया था और सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की टीम उसे शनिवार दोपहर यहां लेकर आई। सीबीआई प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा था कि ऐसा समझा जाता है कि उसे अपराध के बारे में जानकारी थी और उसने इस साजिश में सहायता की थी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सबा गत पांच-छह महीने से जाहिदा की कर्मचारी थी और उसकी उसके साथ मित्रता हो गई थी। उन्होंने बताया कि उसे जाहिदा की एक भाजपा विधायक के साथ संबंधों के बारे में जानकारी थी और वह उसके शेहला के साथ बढ़ते रोष के बारे में अवगत थी। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी भी राजनीतिज्ञों के साथ नजदीकियां थीं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 17:29