Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 12:17
नई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की भोपाल में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. शेहला की हत्या के बारे में खास जानकारी नहीं मिलने के चलते इस संबंध में सूचना मुहैया कराने वाले व्यक्ति को सीबीआई ने पांच लाख रुपए के नकद पुरस्कार की शुक्रवार को घोषणा की है. गौरतलब है कि भोपाल स्थित आवास के सामने 16 अगस्त को गोली मारकर शेहला की हत्या कर दी गई थी.सीबीआई सूत्रों ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले मोहल्ले में हुई वारदात के बावजूद इस संबंध में जानकारी देने के लिए अब तक कोई भी सामने नहीं आया है. सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने कहा कि शेहला मसूद हत्याकांड मामले में लिप्त लोग या लोगों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले ऐसे व्यक्ति को पांच लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके. जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सीबीआई इस हत्याकांड में इस्तेमाल होने वाले हथियार की भी खोज कर रही है.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:45