शेहला हत्याकांड में मिले सुराग! - Zee News हिंदी

शेहला हत्याकांड में मिले सुराग!

आरटीआई कार्यकर्ता शेहला

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता व अन्ना हजारे समर्थक शेहला मसूद की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उन लोगों से भी पूछताछ का मन बनाया है, जिन पर मृतका के परिजनों को शक है.

शेहला की गत 16 अगस्त को भोपाल हेफिजा इलाके में अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या तब की गई जब शेहला अपनी कार से अन्ना हजारे के समर्थन में एक नया अभियान एमपी अगेंस्ट करप्शन शुरू करने की तैयारी में थीं.

हत्याकांड के आठ दिन बाद भोपाल क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय यादव ने कहा है कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, जिससे हत्याकांड का खुलासा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिन पर शेहला के परिजनों ने शक जताया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को ऐसे लोग भी मिले हैं, जिन्होंने शेहला को कार में बैठते देखा था. वहीं पुलिस इस तरह की किसी भी बात पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

दूसरी तरफ शेहला के परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं. परिजनों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. इस मांग से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहमति जताई है और सीबीआई जांच को तैयार हैं.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:34

comments powered by Disqus