Last Updated: Sunday, September 4, 2011, 04:42
नई दिल्ली. बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.
शनिवार को सीबीआई अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 के तहत कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब जांच और आगे बढ़ने की संभावना है.
गौरतलब है कि शेहला मसूद अन्ना हजार के इंडिया अगेन्स्ट करप्शन की मध्य प्रदेश इकाई की प्रमुख भी थीं. 16 अगस्त को भोपाल के कोह-ए-फिजा इलाके में मसूद के गले में उस वक्त गोली मार दी गई जब वह अपने घर से कार में बैठी थीं. यह वारदात तब हुई जब प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए अन्ना हजारे के आंदोलन के समर्थन में उन दिनों चल रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व करने के लिए वह घर से रवाना होने वाली थीं.
आईजी शैलेंद श्रीवास्तव ने बताया कि मसूद को गोली उस समय मारी गई जब वह कार में चालक की सीट पर बैठी थीं और कार उनके घर के सामने पार्किंग की जगह में खड़ी थी.
मध्य प्रदेश सरकार ने 18 अगस्त को इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करने का फैसला लिया था. मसूद पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता भी थीं. उन्होंने मध्य प्रदेश में बाघ बचाओ परियोजना के लिए संघर्ष किया था. मसूद ने पहले भी आशंका जताई थी कि उनकी हत्या की जा सकती है.
First Published: Sunday, September 4, 2011, 13:13