शोर शराबे में कोई विधेयक पारित न हो: सुषमा

शोर शराबे में कोई विधेयक पारित न हो: सुषमा

शोर शराबे में कोई विधेयक पारित न हो: सुषमानई दिल्ली : बीजेपी ने सोमवार को लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में कहा कि संसद में शोर शराबे में कोई भी विधेयक पारित नहीं कराया जाना चाहिए। उसने इल्जाम लगाया कि संसद के मानसून सत्र के कामकाज में सत्तारूढ पार्टी के सदस्य बाधा डाल रहे हैं।

बैठक के दौरान सरकार ने आने वाले दिनों में संसद में महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने में विपक्ष से सहयोग मांगा लेकिन भाजपा ने स्पष्ट कर दिया कि वह सहयोग करने को तैयार है बशर्ते कि उसके सदस्यों को महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखने का समय दिया जाए।

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि भाजपा कामकाज में बाधा नहीं डाल रही है लेकिन उसके सदस्यों को उन विषयों पर अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए जिस पर उन्होंने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया है। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी भाजपा सदस्य किसी विषय को उठाना चाहते हैं, कांग्रेस के मंत्री गैर तेलंगाना क्षेत्र के सदस्यों को आसन के समीप भेज देते हैं।

सरकार ने परमाणु सुरक्षा नियामक प्राधिकार विधेयक, संसद एवं विधानसभाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति को प्रतिनिधित्व से संबंधित विधेयक, भारतीय चिकित्सा परिषद अध्यादेश, आरटीआई संशोधन विधेयक, नागर विमानन विधेयक, राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय आदि विधेयकों को चर्चा और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है। उधर, राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने अगले सप्ताह खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक लेने का निर्णय किया है। उच्‍च सदन में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 21:45

comments powered by Disqus