श्रद्धांजलि के बाद संसद कल तक स्थगित - Zee News हिंदी

श्रद्धांजलि के बाद संसद कल तक स्थगित

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा में सात पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

 

लोकसभा की कायवाही शुरू होने अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक ओ एच फारूक, मणिराम बागड़ी, कर्नल राव राम सिंह, एम वाई घोड़पड़े, रामचन्द्र उलाका, परागी लाल चौधरी और बृजराज सिंह सहित सदन के सात पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख किया और सदन की ओर से उहें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

लोकसभा अध्यक्ष ने फिलीपीन में गत छह फरवरी को आये भूकंप से जानमाल को हुए भारी नुकसान और साथ ही पिछले महीने कश्मीर में बर्फीले तूफान में कम से कम 19 सैनिकों के मारे जाने की घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सदस्यों ने कुछ क्षणों का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

 

इससे पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये गये अभिभाषण की एक प्रति सदन के पटल पर रखी गयी। अध्यक्ष ने इसके बाद कुछ जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये और सदन की कार्यवाही कल ज्ञारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 

सदन में संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सदन के नेता प्रणव मुखर्जी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी मौजूद थे। सदन में सपा नेता मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव आकर्षण के केन्द्र रहे। अनेक सदस्यों ने उनसे हाथ मिलाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।

 

वहीं बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा में चार पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक शुरू होने के बाद सिक्कम से निर्वाचित होकर आये हिशे लाचुंग पा ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। वह सिक्किम डेमोकेट्रिक फ्रंट के नेता हैं। सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन के चार पूर्व सदस्यों रामेश्वर सिंह, कर्तार सिंह दुग्गल, अश्विनी कुमार और बिबुधेन्द्र मिश्र के निधन पर उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 12, 2012, 16:33

comments powered by Disqus