Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 15:03

जम्मू : कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को यहां से 3,582 श्रद्धालुओं का 13 वां जत्था दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि 195 साधुओं सहित श्रद्धालु सुबह करीब पांच बजे भागवती नगर स्थित शिविर से 114 गाड़ियों से, 3,888 मीटर ऊंची पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।
रवाना हुए जत्थे को मिला कर कम से कम 43,762 श्रद्धालु जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 15:03