श्रीनगर आतंकी हमले पर लोकसभा में हंगामा

श्रीनगर आतंकी हमले पर लोकसभा में हंगामा

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादी हमले में कल भारतीय जवानों के शहीद होने की घटना पर सरकार से बयान दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों तथा श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार तमिल मछुआरों की रिहाई की मांग का मुद्दा द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा उठाए जाने के कारण हुए हंगामे से लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और शहीद जवानों को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद प्रश्नकाल शुरू करवाया।

लेकिन विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सवाल किया कि क्या श्रद्धांजलि देने भर से सदन के कर्तव्य की पूर्ति हो जाती है ? उन्होंने इस घटना पर सरकार से बयान दिए जाने की मांग की। मुख्य विपक्षी दल के अन्य सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर अपनी नेता की बात का समर्थन करते देखे गए।

सुषमा ने कहा कि बार बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और केवल सदन में श्रद्धांजलि देकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर ली जाती है।

उधर , सरकार के प्रमुख घटक दल द्रमुक तथा विपक्षी अन्नाद्रमुक के सदस्य तमिल मछुआरों की श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तारी संबंधी पर्चे हाथों में लिए अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।

अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने और शून्यकाल में यह मामला उठाए जाने की अपील की। लेकिन सदस्यों पर उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ। हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष ने बैठक कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि कल श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक स्कूल के निकट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 12:18

comments powered by Disqus