Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 16:40

श्रीनगर : शहर के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के काफिले पर हुए आतंकवादियों के हमले में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह शहर के बाहरी इलाके में चानपुरा पुल के नजदीक बीएसएफ की आठवीं बटालियन के काफिले पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि तीनों घायल जवानों को बादामीबाग छावनी के 92 सैन्य बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक जवान कलिता की मौत हो गई। उसके कान में गोली लगी थी।
वहीं दो अन्य घायल जवानों हेम सिंह और सैकिया की हालत स्थिर बनी हुई है। घटनास्थल से एके राइफल के दो खाली कारतूस मिले हैं। पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षाबलों पर हुआ यह दूसरा हमला था। इससे पहले 13 मार्च को आतंकवादियों ने शहर के बेमिना क्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर लश्कर-ए-तोएबा के आतंकियों ने फिदाइन हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।
जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए थे। वहीं पुलिस ने इस हमले की जांच के क्रम में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 11:00