श्रीनगर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारीज़ी न्यूज़ ब्यूरो

श्रीनगर : कश्मीर में एक आत्मघाती हमले में आतंकियों ने बुधवार को शहर के बेमिना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और कम से कम सात अन्य घायल हुए हैं। इस घटना में हमलावर दो आतंकी भी मारे गए हैं। उधर, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं और सात घायल हुए हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वाले दो आतंकी थे या तीन, जिन्होंने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि दो फिदायीन मारे गए हैं और तलाशी जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के समूह और उनकी पहचान की जांच की जा रही है। आतंकियों एवं सुरक्षा कर्मियों के बीच अंधाधुंध गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए।

गौर हो कि बेमिना स्थित सीआरपीएफ शिविर के इर्द-गिर्द पुलिस पब्लिक स्कूल तथा कई सरकारी इमारतें हैं। हालांकि, अफजल गुरु का शव लौटाने की मांग को लेकर अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल की वजह से स्कूल बंद था। पिछले तीन साल में कश्मीर में यह पहला आत्मघाती हमला है। इससे पहले जनवरी 2010 में इस तरह की घटना हुई थी। गत दो मार्च को आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि इस हमले के तार पाकिस्‍तान से जुड़े हो सकते हैं। हमलावर पाकिस्‍तानी हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि चार आतंकियों के घुसपैठ की खबर थी जबकि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं।

उधर, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में राज्य विधानसभा में बताया कि सुबह पौने ग्यारह बजे हुए हमले में पांच जवान मारे गए और तीन नागरिक भी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। आईजीपी (कश्मीर) अब्दुल गनी मीर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि पांच जवान शहीद हो गए हैं और सात घायल हुए हैं। घायलों में चार से पांच सीआरपीएफ के जवान हैं। उन्‍होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वाले दो आतंकी थे या तीन, जिन्होंने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की।

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 11:31

comments powered by Disqus