श्रीनगर के संतनगर में सेना के काफिले पर फिर आतंकियों का हमला

श्रीनगर के संतनगर में सेना के काफिले पर फिर आतंकियों का हमला

श्रीनगर के संतनगर में सेना के काफिले पर फिर आतंकियों का हमलाज़ी मीडिया ब्यूरो

श्रीनगर : श्रीनगर के संत नगर में आतंकवादी हमला होने की खबर है। आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में एक शख्स के घायल होने की खबर है। हमले के बाद दोनों आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए।

संत नगर में घुसे आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले में शो रूम में काम करने वाला एक व्यक्ति घायल हुआ है। हमले के बाद दोनों आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए।

शोहदा ब्रिगेड ने ज़ी न्यूज को फोन कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फोन करने वाले व्यक्ति ने ज़ी न्यूज से कहा कि सुरक्षाबलों पर हमले आगे भी जारी रहेंगे।

संतनगर में यह हमला कठुआ में संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने के बाद हुआ है। कठुआ में दिखे संदिग्ध आतंकियों को काबू में करने के लिए सेना वहां तलाशी अभियान चला रही है। गुरुवार को जम्मू के सांबा एवं कठुआ में हुए आतंकी हमले में 12 लोग मारे गए।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों में तेजी आई है। ये हमले ऐसे समय हो रहे हैं जब भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संयुक्त राष्ट्र राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका गए हैं। सिंह रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने वाले हैं। इस बैठक में सीमा पार आतंकवाद सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

First Published: Saturday, September 28, 2013, 14:01

comments powered by Disqus