श्रीप्रकाश जायसवाल पर वाराणसी में भी केस दर्ज

श्रीप्रकाश जायसवाल पर वाराणसी में भी केस दर्ज

श्रीप्रकाश जायसवाल पर वाराणसी में भी केस दर्ज वाराणसी : महिलाओं को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का आपत्तिजनक बयान उनके गले की फांस बनता जा रहा है। कानपुर के बाद कल वाराणसी में भी उनके खिलाफ इस बयान के सिलसिले में भाजपा की एक महिला नेता ने मामला दर्ज किया।

भारतीय जनता पार्टी की नेता और नारी जागरण पत्रिका की संपादक मीना चौबे ने सीजेएम अमरनाथ कुशवाहा की अदालत में जायसवाल के खिलाफ मामला दाखिल किया। मामले पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने मीना को बयान के लिए 10 अक्टूबर को तलब किया और अगली सुनवाई के लिए मामला एसीजेएम (नवम) की अदालत में स्थानांतरित कर दिया।

कोयला मंत्री के खिलाफ मामला दाखिल करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं अदालत पहुंचीं। शिवपुर थानान्तर्गत आनंद नगर की रहने वाली मीना चौबे ने मामले में जायसवाल पर संगीन आरोप लगाए हैं। मीना के मुताबिक 30 सितम्बर को कोयला मंत्री ने अपने जन्मदिवस पर किदवई नगर (कानपुर) में कवि सम्मेलन का आयोजन कराया था। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण विश्व की महिलाओं का अपमान किया।

उनका कहना है कि समाचार पत्रों और टेलीविजन पर उन्हें यह देखकर भारी चोट पहुंची कि संवैधानिक पद पर रहते हुए एक जिम्मेदार मंत्री ऐसा बयान कैसे दे सकता है। मीना ने अपनी शिकायत में लिखा कि प्राचीन काल से नारी को शक्ति के रूप में पूजते हुए भगवान का दर्जा दिया जाता रहा है। भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री का ऐसा अश्लील बयान मानसिक दिवालिएपन का प्रतीक है।

शिकायत के अनुसार घटना के संबंध में एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मीना की तरफ से अधिवक्ता गोपालजी पाठक व महेंद्र मिश्र आदि ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 14:29

comments powered by Disqus