श्रीलंकाई तमिलों व तेलंगाना मुद्दे पर हंगामा

श्रीलंकाई तमिलों व तेलंगाना मुद्दे पर हंगामा

नई दिल्ली : श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार के रुख से असंतुष्ट द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों तथा तेलंगाना के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के कुछ सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन प्रश्नकाल नहीं चल सका और सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाहन 11 बजे शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलाने की अनुमति दी। तभी द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्य पिछले तीन दिन की तरह आसन के समीप आकर श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार के रुख से असंतोष प्रकट करते हुए नारेबाजी करने लगे। सदन में द्रमुक के नेता टी आर बालू को कहते सुना गया कि सरकार ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर अपना वादा पूरा नहीं किया।

द्रमुक ने श्रीलंका पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कल हुए मतदान में भारत पर नरम रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया है। इस बीच तेलंगाना के कुछ सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर लिखा था, ‘पुलिस जुल्म बंद करो।’ अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 11:55

comments powered by Disqus