Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 12:56
रामेश्वरम: श्रीलंका की नौसेना के कथित हमले में आज तमिलनाडु के छह मछुआरे घायल हो गये जबकि 13 अन्य को उसने पाक जलडमरू मध्य में स्थित कच्चातिवू के नजदीक से हिरासत में ले लिया । पिछले दो दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका की नौसेना ने मछुआरों पर पत्थरों, नायलोन की रस्सियों और रॉड से हमला किया और उनकी तीन नावें अपने साथ ले गये ।
उन्होंने बताया कि मछुआरे ज्ञानसेखरन के सिर में चोट लगी है और उसे यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि पांच अन्य को हल्की चोटें आई हैं । ये मछुआरे कच्चातिवू द्वीप के नजदीक थे जिसे वर्ष 1974 में एक समझौते के तहत भारत ने श्रीलंका को दे दिया था ।
सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिये गये मछुआरों को श्रीलंका के मन्नार जिले ले जाया गया है । इससे पहले रविवार को श्रीलंका के कुछ नौसेनिक मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछली कथित रूप से उनसे छीनकर अपने साथ ले गये थे ।
आज का हमला ऐसे समय पर हुआ है जब एक दिन पहले ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मछुआरों पर श्रीलंका की नौसेना के कथित हमले के मुद्दे से सरकार ‘नरमी से निपट रही है ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 12:56