श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने तिरुपति में की पूजा अर्चना

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने तिरुपति में की पूजा अर्चना

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने तिरुपति में की पूजा अर्चनातिरुपति : सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी शिरांथी ने आज भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे लगभग 40 मिनट तक मंदिर में रहे। पूजा से पहले उन्होंने पवित्र कक्ष में ‘सुप्रभात’ पाठ की रस्म भी निभाई। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने इस जोड़े को आशीर्वाद दिया जबकि मंदिर के प्रबंधन ने उन्हें रेशम का एक पवित्र कपड़ा, प्रसाद और पवित्र जल भेंट किया।

अपनी यात्रा के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बारे में राजपक्षे ने संवाददाताओं से कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर किसी को विरोध जताने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘सचाई जानने के लिए आप लोग श्रीलंका आइए।’ राजपक्षे बोधगया से यहां कल शाम पांच बजे यहां पहुंचे। उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले द्रमुक, एमडीएमके और तमिलनाडु के अन्य संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 13:51

comments powered by Disqus