श्रीलंका के मुद्दे पर ममता की तृणमूल फिर केंद्र के साथ

श्रीलंका के मुद्दे पर ममता की तृणमूल फिर केंद्र के साथ

श्रीलंका के मुद्दे पर ममता की तृणमूल फिर केंद्र के साथ ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपीए गठबंधन की पुरानी साथी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को चौंकाने वाला कदम उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में यूपीए सरकार का समर्थन करने का वादा किया।

तृणमूल ने अपने टि्वट पोस्ट में लिखा है - हमारी पार्टी तमिलों द्वारा व्यक्त भावनाओं को लेकर चिंतित है। हम उनकी भावनाओं को समझते हैं तथा पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी जोड़ दिया- संकट के समय विदेश नीति के मामलों पर हमने शुरू से केंद्र सरकार पर फैसले छोड़े हैं। इस मामले में भी हम ऐसा ही करेंगे।

इस बयान का मतलब है कि इस मामले में केंद्र जो भी फैसला लेगा पार्टी उसके साथ होगी। सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के इस बयान से पहले संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने बुधवार सुबह ममता बनर्जी से बात की थी। ममता के इस बयान से द्रमुक से झटका खाई यूपीए गठबंधन को थोड़ी राहत जरूर मिली है।

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 20:30

comments powered by Disqus