Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 00:20

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि संप्रग सरकार तमिलनाडु विधानसभा का श्रीलंका को `शत्रु देश` घोषित करने, कोलंबो पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने और संयुक्त राष्ट्र को स्वतंत्र इलम देश के लिए जनमत संग्रह कराने के लिए कहने की मांग वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।
एक टीवी टॉक शो में खुर्शीद ने कहा कि वित्तमंत्री पी. चिदंबरम समेत सरकार में शामिल सभी तमिल सदस्यों ने सरकार के रुख का समर्थन किया है। यह पूछे जाने पर कि वे इस प्रस्ताव पर कैसी प्रतिक्रिया देना चाहेंगे, खुर्शीद ने कहा, `तमिलनाडु की भावना हमारे ध्यान में है। यहां तक कि हमारी पार्टी के सदस्यों में भी यह भावना है, हम इसका ध्यान रख रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विस्थापित तमिलों का पुनर्वास है।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 00:20