Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 13:04
नई दिल्ली : श्रीलंका में तमिलों की स्थिति को लेकर मंगलवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने काफी हंगामा किया, जिसके कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। डीएमके तथा एआईएडीएमके के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के उपसभापति के आसनों के पास जाकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसीआर) में श्रीलंका पर अमेरिकी प्रस्ताव में संशोधन कराने के लिए कदम उठाने की मांग की।
वे चाहते हैं कि प्रस्ताव में इस बात की घोषणा की जाए कि श्रीलंका की सेना ने तमिलों का `नरसंहार` तथा उनके खिलाफ `युद्ध अपराध` किए थे। साथ ही वे श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ कथित अत्याचार की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए और फिर दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:04