Last Updated: Friday, March 22, 2013, 13:45

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार को एक बार फिर श्रीलंकाई तमिलों के मसले पर बाधित हुई, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चल पाया। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने पार्टी नेता एम.के.स्टालिन के घर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापे का मुद्दा भी उठाया।
लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई डीएमके और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्य संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचआरसी) में श्रीलंका के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव के विरोध में खड़े हो गए और प्रदर्शन करने लगे। डीएमके और एआईएडीएमके ने कहा है कि प्रस्ताव पर्याप्त रूप से सख्त नहीं था।
इस विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए सदन स्थगित कर दी।
इस बीच, राज्यसभा में डीएमके सदस्यों ने स्टालिन के चेन्नई स्थित घर पर सीबीआई द्वारा मारे गए छापे पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा। डीएमके के तिरुचि शिवा ने कहा, "सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।"
एआईएडीएमके के नेता लिट्टे प्रमुख वी.प्रभाकरन के मृत बेटे की तस्वीर लगी तख्तियां लहराते नजर आए। डीएमके और एआईएडीएमके के सदस्यों ने न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की, जिसके बाद सभापति हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 13:45