‘श्रीलंका में तमिलों के पुनर्वास को शीर्ष प्राथमिकता’

‘श्रीलंका में तमिलों के पुनर्वास को शीर्ष प्राथमिकता’


चेन्नई : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि श्रीलंका में तमिल समुदाय के पुनर्वास को भारत ‘सर्वोच्च एवं सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता’ देता है तथा उनके भविष्य के लिए वह पड़ोसी देश के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है।

प्रधानमंत्री ने यह बात द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि से कही जिन्होंने उन्हें श्रीलंका के तमिल मुद्दे पर 20 अगस्त को पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने श्रीलंका में संघर्ष समाप्त होने के बाद तमिल नागरिकों के कल्याण और भलाई के बारे में अपना ध्यान केन्द्रित कर रखा है।

मनमोहन ने संप्रग के महत्वपूर्ण घटक दल के प्रमुख करुणानिधि से कहा कि भारत ने श्रीलंका से वहां तमिलों का राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए कहा है ताकि सत्ता का विकेन्द्रीकरण किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संदर्भ में हम श्रीलंका की सरकार के साथ संपर्क बनाये हुए ताकि श्रीलंका में तमिल समुदाय का भविष्य हासिल किया जा सके। यह भविष्य समानता, गरिमा न्याय, एवं आत्म सम्मान पर आधारित होना चाहिए।

करणानिधि ने अपने पत्र में मांग की थी कि भारत को संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक प्रस्ताव लाना चाहिए ताकि श्रीलंका के तमिलों को स्वयं उनके द्वारा राजनीतिक समाधान निकालने का अधिकार मिल सके। द्रमुक नेता ने दावा किया कि श्रीलंका की सरकार इस सहित कई अन्य मुद्दों पर विफल रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 15:38

comments powered by Disqus