'श्रीश्री रविशंकर हैं भाजपा के तीसरे प्‍लान' - Zee News हिंदी

'श्रीश्री रविशंकर हैं भाजपा के तीसरे प्‍लान'



नई दिल्‍ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अब नया शिगूफा छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कहा है कि भाजपा और आरएसएस के तीन प्‍लान हैं। पहला प्लान रामदेव खत्‍म हो चुका है। दूसरे प्लान, अन्ना हजारे के आंदोलन का पता नहीं और अब आगे एवं तीसरे प्‍लान के तौर पर श्रीश्री रविशंकर सरकार के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।रामदेव, अन्‍ना हजारे एवं श्रीश्री रविशंकर के पीछे भाजपा है। हालांकि, पहले इस ट्वीट को लेकर काफी देर तक गफलत बनी रही।

 

बाद में कांग्रेस महासचिव ने अपने दूसरे ट्वीट के जरिए स्थिति स्पष्ट किया कि जिस पहले, दूसरे और तीसरे प्लान का जिक्र उन्होंने किया है वे भाजपा और आरएसएस के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस ने आतंकी गतिविधियों में अपनी भूमिका से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ये योजनाएं बनाई हैं। गौर हो कि टीम अन्‍ना के खिलाफ कांग्रेस ने पहले से ही जुबानी जंग तेज कर रखा है।

 

उधर, जब श्रीश्री रविवशंकर से दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्‍होंने पहले कुछ कहने से इनकार कर दिया। फिर श्रीश्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान जवाब देने लायक नहीं है, वे पहले ऑर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स करें। साथ ही यह भी कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ बोलता रहूंगा। बाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने संघर्ष के बारे में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को खारिज करते हुए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि कि इस बुराई के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए यहां एक बयान में कहा कि एक कानून आवश्यक है। हालांकि किसी एक कानून से ही भ्रष्टाचार कम नहीं हो सकता। इसके लिए एक नैतिक और आध्यात्मिक आंदोलन की जरूरत है।

 

ट्विटर पर अपने कामेंट के बारे में जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि संघ परिवार पर जब आतंकवाद के आरोप लगने लगे तो उस मुद्दे से भटकाने के लिए उन्होंने पहले बाबा रामदेव को आगे किया, जब उनकी पोल खुली तो अन्ना को बढ़ाया। और, अब सुना है कि वे श्रीश्री रविशंकर को इस मामले में आगे बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बहुत आदर करता हूं, श्रीश्री रविशंकर का भी बहुत आदर करता हूं और उनसे प्रार्थना करता हूं कि वह संघ और भाजपा के चंगुल में न फंसें।

 

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अन्‍ना हजारे आरएसएस के चंगुल में न फंसे, उन्‍हें उनके करीबी बरगला रहे हैं। श्रीश्री के ऑर्ट ऑफ लिविंग करने की सलाह पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने ऑर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स पहले ही कर लिया है। उधर, दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर टीम अन्‍ना ने भी बोलने से इनकार कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 13:07

comments powered by Disqus