संगमा के समर्थन में नेताम कांग्रेस से निलंबित

संगमा के समर्थन में नेताम कांग्रेस से निलंबित

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पीए संगमा का समर्थन करने के आरोप में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पार्टी के दिशा निर्देश का पालन नहीं करने के कारण पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निगरानी समिति के अध्यक्ष अरविंद नेताम को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

हरिप्रसाद ने बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने का फैसला किया है लेकिन पार्टी के निर्देशों की अनदेखी कर नेताम ने पीए संगमा का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले स्थानीय नेताओं से बातचीत की गई फिर नेताम के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इधर अरविंद नेताम ने कहा है कि उन्होंने आदिवासी समाज के नेता का समर्थन किया है तथा इस संबंध में पहले भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से निर्देश मांगा गया था। नेताम ने कहा कि वह समाज के हित में कार्य करेंगे तथा राज्य में समाज को अपने हितों के लिए जगाने का प्रयास करेंगे।

देश में राष्ट्रपति चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से ही छत्तीगसढ़ में आदिवासी समाज के नेताओं ने आदिवासी समाज से राष्ट्रपति चुनने की मांग की थी। पीए संगमा द्वारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही नेताम ने संगमा का समर्थन करने की बात कही थी। हालंकि इस मामले को लेकर राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पहले की नेताम को चेतावनी दे दी थी। राज्य में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में आदिवासी नेता को नाखुश कर कांग्रेस को बस्तर क्षेत्र में परेशानी हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 20:43

comments powered by Disqus